Advertisement

कांग्रेस को जनता के फैसले का सम्मान करना सीखना चाहिएः भाजपा

हरियाणा चुनाव में हार के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा करने के रुख को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते...
कांग्रेस को जनता के फैसले का सम्मान करना सीखना चाहिएः भाजपा

हरियाणा चुनाव में हार के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा करने के रुख को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दल को जनता के फैसले का सम्मान करना और उसे स्वीकार करना सीखना चाहिए।

संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब फिर से ईवीएम और निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार मत ठहराइए।’’

राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्षी दल आयोग को अनेक विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों से अवगत कराएगा।

रीजीजू ने कहा, ‘‘जनता के निर्णय का सम्मान करना और उसे स्वीकार करना सीखिए।’’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने हरियाणा चुनाव के परिणामों को ‘अस्वीकार्य’ बताया है। राज्य में कांग्रेस को भाजपा से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

राहुल गांधी ने भी चुनाव नतीजों को अनपेक्षित बताते हुए कहा था कि कांग्रेस इनका विश्लेषण करेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad