Advertisement

दारा सिंह चौहान ने एमएलसी के लिए दाखिल किया नामंकन

पूर्व मंत्री द्वारा सिंह चौहान को लेकर भाजपा में चल रहे गतिरोध के बाद आखिर पार्टी की तरफ से विधान परिषद...
दारा सिंह चौहान ने एमएलसी के लिए दाखिल किया नामंकन

पूर्व मंत्री द्वारा सिंह चौहान को लेकर भाजपा में चल रहे गतिरोध के बाद आखिर पार्टी की तरफ से विधान परिषद सदस्य के लिए दारा ने नामांकन कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल कि‍या। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर पहले मतदान 29 जनवरी को होना था। लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था। 

अब 30 जनवरी को उपचुनाव  होगा। वहीं नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad