Advertisement

पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ा है। इस बार भारतीय वायुसेना के पूर्व...
पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ा है। इस बार भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। 

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल बिताए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कई अन्य पार्टी के नेताओं और कई बड़ी हस्तियों ने भाजपा का दामन थामा है। 

बता दें कि भदौरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक राज्य की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad