राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करूर की यात्रा कर भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों, अधिकारियों से मुलाकात करेगा और 27 सितंबर को हुई भगदड़ की घटना की जानकारी लेगा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस पर एक रिपोर्ट देगा।
हेमा मालिनी और अन्य ने करूर रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि प्रतिनिधिमंडल भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों से भी मुलाकात करेगा।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नैनार नागेंथ्रन ने कहा कि राजग सांसद घटनास्थल का दौरा करेंगे, फिर उस अस्पताल में जाएंगे जहां घायलों का इलाज हो रहा है और घटना में मारे गए सभी 41 लोगों के परिवारों से मिलेंगे।