दरअसल, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला 13 जुलाई को हुई ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में किया गया। पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए नेता संजय सिंह ने बताया कि ‘आप’ के सांसद और विधायक राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले चुनाव में मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में विपक्ष की साझा उम्मीदवार को समर्थन देने की जरूरत को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएसी ने इस बात को भी ध्यान में रखते हुए मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है कि आज जिस तरह की देश में राजनीतिक परिस्थितियां बनी हैं उन्हें देखते हुए विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। इसलिए पार्टी का मानना है कि विपक्ष को एकजुट होकर उनका समर्थन करना चाहिए।
मीरा कुमार को समर्थन देने की वजह बताते हुए सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव दलगत राजनीति से ऊपर होता है। इसलिए पार्टी का सैद्धांतिक तौर पर मानना है कि इन दोनों पदों के लिए चुनाव के बजाय सर्वानुमति से सत्तापक्ष और विपक्ष को तय करना चाहिए कि देश का राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति कौन होगा। इससे लोकतंत्र मजबूत होता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में ‘आप’ के चार सांसद और 85 विधायक मतदाता हैं, जिनका कुल मतमूल्य 9,000 है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    