Advertisement

रिकॉर्ड 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा, अब कहीं नहीं जा रहे

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और महागठबंधन के साथ अपना गठबंधन खत्म कर...
रिकॉर्ड 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा, अब कहीं नहीं जा रहे

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और महागठबंधन के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लिया। इस कदम से राज्य में राजनीतिक अशांति पैदा हो गई है। पिछले दो दशकों में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नीतीश कुमार ने अब खुद को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के साथ जोड़ लिया है।

महागठबंधन से अलग होने के फैसले से, जिसमें नीतीश कुमार 18 महीने से भी कम समय पहले शामिल हुए थे, भारत में विपक्षी गुट को करारा झटका लगा है। नीतीश कुमार की पार्टी के राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता के सी त्यागी ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने की कगार पर है। त्यागी ने कांग्रेस नेतृत्व के एक वर्ग पर कुमार का बार-बार "अपमान" करने का भी आरोप लगाया।

रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल सचिवालय सहित कार्यालयों को रविवार को खुले रहने का आदेश दिया गया है। इससे पहले, परेशान राजद खेमे ने अपने विधायकों की एक बैठक की थी और नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उनसे आग्रह किया था कि वे "अपनी उपलब्धियों के साथ लोगों के पास जाएं" और ऐसा होने पर पार्टी को तोड़ने के नीतीश कुमार के फैसले से अलग रहें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad