Advertisement

प्रधानमंत्री से मिल अखिलेश ने गिनाई आम आदमी की दिक्कते

नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अखिलेश ने प्रधानमंत्री को आम आदमी की दिक्कतों से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री से मिल अखिलेश ने गिनाई आम आदमी की दिक्कते

गुरूवार सुबह अखिलेश संसद भवन पहुंचे और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अखिलेश ने नोटबंदी के बाद आम आदमी के दिक्कतों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अखिलेश की बात को ध्यान से सुना। चूंकि यह मीटिंग बिना किसी प्लान के हुई इसलिए अखिलेश ने नोटबंदी के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर बात नहीं की। अखिलेश ने मीटिंग के बाद बताया कि प्रधानमंत्री आम आदमी की चिंताओं से अवगत हैं। 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव नोटबंदी के फैसले के बाद केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आम आदमी की दिक्कतों के बारे में बता चुके थे और सरकार से गुजारिश की कि संकट का जल्द से जल्द समाधान हो। लेकिन आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती गई और नोटबंदी के फैसले के बाद कई लोगों की मौत भी हो गई। अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरने का काम किया और लगातार संसद को ठप्प करते रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad