शनिवार को ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले जी किशन रेड्डी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। रेड्डी ने कहा था कि आतंकी गतिविधियों के तार अकसर हैदराबाद से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कथित तौर पर हैदराबाद को आतंकियों के लिए सेफ जोन बताया था। इस पर हैदराबाद सांसद ओवैसी ने पलटवार किया है।
पांच साल में हैदराबाद में शांति: ओवैसी
ओवैसी ने कहा, 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पिछले पांच साल के दौरान एनआईए, आईबी और रॉ ने कितनी बार लिखित रूप में दिया है कि हैदराबाद आतंक के लिए सेफ जोन है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह ऐसा बयान दे रहे हैं। पिछले पांच साल से वहां पर शांति है, कोई सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं। धार्मिक उत्सव शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं। यह एक तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उनकी तेलंगाना के साथ क्या दुश्मनी है? क्या उन्हें इसकी तरक्की पसंद नहीं है?'
क्या कहा रेड्डी ने
इस बीच जी किशन रेड्डी ने कहा, 'देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। अगर बेंगलुरु, भोपाल में कोई घटना होती है तो इसकी जड़ें हैदराबाद से जुड़ जाती हैं। राज्य पुलिस और एनआईए हर 2-3 महीने पर हैदराबाद से आतंकियों को गिरफ्तार करती है। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।'
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कथित रूप से कहा था, 'जिसे चाहे उसे देश में रहने देने के लिए भारत कोई धर्मशाला नहीं है। भारतीय कौन है और कौन घुसपैठिया इसका पता लगाने के लिए हम एक जनगणना कराएंगे। देश में कहीं पर भी आतंकी हमला होता है तो उसका सुराग हैदराबाद से जुड़ा होता है। हैदराबाद आतंक के लिए सुरक्षित जोन है।'