Advertisement

आजम खान के बेटे की उम्र को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे की उम्र को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को रामपुर जिले की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। अब्दुल्लाह की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है जिसको लेकर बसपा उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
आजम खान के बेटे की उम्र को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम ने नामांकन के समय जो दस्तावेज दिया है वह गलत है। इसको लेकर मीडिया में कुछ खबरें भी आई जिसको लेकर बसपा उम्मीदवार काजिम अली ने चुनाव आयोग को आपत्ति दर्ज कराई है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए। काजिम अली ने यह भी कहा है कि अब्दुल्लाह ने गलत उम्र का हवाला देकर नामांकन किया है। दरअसल संविधान के मुताबिक ‌विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 25 साल की उम्र होनी चाहिए और अब्दुल्लाह ने कम उम्र होने के बाद भी नामांकन दाखिल कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक अब्दुल्लाह खान ने रामपुर के जिला चिकित्सालय में अपनी उम्र को सही साबित करने के लिए एक्सरे भी कराया है। लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। आजम खान अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। इसलिए अब्दुल्लाह को स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad