कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 25 फरवरी को राजस्थान के धौलपुर जिले में पहुंचेगी, पार्टी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यात्रा रविवार को धौलपुर में प्रवेश करेगी, जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय अपने राजस्थान समकक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को यात्रा का झंडा सौंपेंगे।
डोटासरा ने इस यात्रा की व्यवस्थाओं में समन्वय और सहयोग के लिए एक समिति का गठन किया है. संगठन महासचिव ललित तुनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी और राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम समिति के सदस्य हैं।