Advertisement

अज्ञात स्रोतों से प्राप्त इनकम से 'मालामाल' हुई पार्टियां, बीजेपी पहले तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015-16 में कांग्रेस और भाजपा को अज्ञात स्रोतों से कुल 646.82 करोड़ रुपये की आय हुई। एडीआर की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
अज्ञात स्रोतों से प्राप्त इनकम से 'मालामाल' हुई पार्टियां, बीजेपी पहले तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर

साल 2015-16 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अज्ञात स्रोतों से 461 करोड़ रुपये मिले है जो उसकी कुल आय का 81 प्रतिशत है। वहीं इसी अवधि में कांग्रेस पार्टी को अज्ञात स्रोतों से 186 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो उसकी कुल आय का 71 प्रतिशत है। राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा इस तरह के अज्ञात स्रोतों से अधिकतम धन हासिल करने वाले दल हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 की इस अवधि में कांग्रेस और भाजपा को अज्ञात स्रोतों से कुल 646.82 करोड़ रुपये की आय हुई, जो उनकी कुल आय का 77 प्रतिशत है।

एडीआर ने कहा कि साल 2015-16 में बीजेपी और कांग्रेस की कुल घोषित आय क्रमशः 570.86 करोड़ रुपये और 261.56 करोड़ रुपये रही। यह निष्कर्ष भारत के चुनाव आयोग को प्रस्तुत दोनों पार्टियों की आय और व्यय आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 के बीच सात राष्ट्रीय दलों की कुल आय 1,033.18 करोड़ रुपये थी, जिसमें से पार्टियों ने 754.45 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि 278.73 करोड़ रुपये (कुल आय का 26.98 फीसदी) पार्टियां खर्च नहीं कर पाई। विश्लेषण के अनुसार, भाजपा कुल आय का 23 फीसदी हिस्सा खर्च नहीं कर पाया जबकि कांग्रेस का 26 फीसदी खर्च नहीं हुआ।

इस रिपोर्ट में साल 2015-16 के बीच सात राष्ट्रीय दलों की आय का ब्यौरा दिया है, जिसमें भाजपा 570.86 करोड़ रुपये की कुल आय के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद कांग्रेस का स्थान है जिसकी कुल आय 261.56 करोड़ रुपये है। वहीं सीपीएम (107.48 करोड़ रुपये) तीसरे, बसपा (47.39 करोड़ रुपये) चौथे, तृणमूल कांग्रेस (34.58 करोड़ रुपये) 5वें, एनसीपी (9.14 करोड़ रुपये) छठे और सीपीआई (2.18 करोड़ रुपये) 7वें स्थान पर है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी को 76.85 करोड़ रुपया 20 हजार से अधिक चंदे के जरिए मिला है जो कुल चंदे का 14.33 फीसदी हैं।" वहीं कांग्रेस को 37.22 करोड़ रुपए इस ज्ञात स्त्रोत के जरिए मिले हैं। एडीआर की ओर जारी की गई रिपोर्ट में एक खास बात यह भी सामने आई है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही पिछली बार की तुलना में कम चंदा मिला है। मौजूदा नियमों के तहत राजनीतिक दलों को किसी भी व्यक्ति या संस्था से प्राप्त हुए 20,000 रुपये से कम का स्रोत बताने की आवश्यकता नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad