Advertisement

पत्रकारों की हत्या के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार बन गई है BJP: बृंदा करात

पूर्व सांसद एवं माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने कहा कि आईपीएफटी के साथ गठबंधन करने के बाद...
पत्रकारों की हत्या के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार बन गई है BJP:  बृंदा करात

पूर्व सांसद एवं माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने कहा कि आईपीएफटी के साथ गठबंधन करने के बाद बीजेपी पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या के लिए ‘परोक्ष’ रूप से जिम्मेदार बन गई है क्योंकि आदिवासी पार्टी के सदस्यों ने पत्रकार की कथित रूप से हत्या की थी।

करात ने अगरतला से 30 किलोमीटर दूर पटनी बाजार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा अब हत्या में अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त हो गई है क्योंकि उसने आईपीएफटी के साथ एक गठबंधन कर लिया है जो कि भौमिक की हत्या के लिए जिम्मेदार थी।’

गौरतलब है कि एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘दिनरात’ के पत्रकार भौमिक (28) की पिछले साल 20 सितम्बर को तब पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी, जब वह पटनीबाजार क्षेत्र के पास मंडई में ‘इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) का आंदोलन कवर करने के लिए गए थे। घटना के एक दिन बाद हिंसा की घटनाओं और भौमिक की हत्या के सिलसिले में आदिवासी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

घटना के एक दिन बाद हिंसा की घटनाओं और भौमिक की हत्या के सिलसिले में आदिवासी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad