Advertisement

कमल खिलाने की खातिर कल जुटेगा भाजपा का कोर समूह

पूरा भारत कमलमय हो इसके लिए रणनीति बनने लगी हैं। जिन प्रदेशों में चुनाव हैं वहां विशेष जोर दिया जाने वाला है। कल इसी के लिए भारतीय जनता पार्टी का कोर ग्रुप जुट कर माथापच्ची करेगा।
कमल खिलाने की खातिर कल जुटेगा भाजपा का कोर समूह

कल दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक होगी। यह बैठक सुबह दस बजे से शुरू होगी जिसका उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बाद में देर शाम समापन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पहुंचेंगे। बैठक में जिन प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं उन पर खास बात की जाएगी। संभव है इसमें आगामी रणनीति भी तय की जाए।

बैठक में सभी प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष, प्रभारी और संगठन मंत्री शामिल होंगे। पहले इस बैठक में मुख्यमंत्रियों का आना भी तय हुआ था। लेकिन बाद में उनके लिए 27 अगस्त को अलग से बैठक तय हुई। अब तमाम भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री 27 अगस्त को दिल्ली आएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad