कांग्रेस नेता ने कहा कि सीबीआई के छापे उनके खिलाफ अदालत का कोई फैसला नहीं हैं और वह कहानी का अपना पक्ष उचित मंच पर रखेंगे। हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, सरकार को अपनी पूर्ण संतुष्टि तक जांच करने दीजिये। मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा और कोई बाधा उत्पन्न नहीं करूंगा ताकि सच्चाई जल्द लोगों के सामने आये।
उन्होंने भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अपनी विफलता को छुपाने के लिए वे कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास करके लोगों का ध्यान बंटाने की रणनीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि कांग्रेस ने अच्छे दिन देखे हैं, वह बुरे समय से भी गुजरी है लेकिन पार्टी ने बुरे दिनों में भी अपने विरोधियों के षड्यंत्र का बहादुरी से सामना किया है। उन्होंने कहा, भाजपा को यह समझना चाहिए। वो एेसी कार्रवाई से मुझे धमकाकर कमजोर नहीं कर सकते।