गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले जारी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों के विश्लेषक और कांग्रेस मेंबर मनदीप सिंह बाजवा ने भी इसी तरह का एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है।
कांग्रेस मेंबर मनदीप सिंह बाजवा ने संघियों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। बाजवा ने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं संघियों को देखता हूं तब मेरा खून खोल उठता है, जिनके परिवार ने कभी इस देश के लिए लड़ाई नहीं की थी वे सोचते हैं कि जनरल दीपक कपूर भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इसी जनरल ने 1971 की लड़ाई में अपनी मातृभूमि की रक्षा की थी।
My blood boils when I see Sanghis, no one from whose family ever fought for this country insinuate that General Deepak Kapoor is in cahoots with the Pakistanis to destabilise India. The General, may I remind everyone, defended his motherland in the 1971 war.
— Mandeep Singh Bajwa (@MandeepBajwa) December 11, 2017
बता दें, कांग्रेस मेंबर मनदीप सिंह बाजवा का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने मणिशंकर अय्यर के आवास पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक की, जिसके बाद ही अय्यर ने उन्हें (मोदी को) ‘नीच’ कहा।
मोदी ने कहा था ‘इस बैठक में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल हुए थे।’