Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस MLC ने बैलगाड़ी के लिए मांगा पास

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दीपक सिंह ने देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के...
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस MLC ने बैलगाड़ी के लिए मांगा पास

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दीपक सिंह ने देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में एक अनोखा तरीका निकाला है। उन्होंने लखनऊ में विधान परिषद के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बैलगाड़ी के लिए वाहन पास जारी करने की मांग की।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस एमएलसी सिंह ने पत्र में कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें काबू करने में विफल रही है इसलिए उन्हें विधान भवन आने-जाने के लिए बैलगाड़ी का पास जारी किया जाए।  हालांकि, विधान परिषद के प्रमुख सचिव मोहन यादव का कहना है कि सदस्यों के लिए कार पास जारी करने का ही प्रावधान है। दीपक सिंह के पत्र को वे विधान परिषद के सभापति के आने पर उनके सामने प्रस्तुत कर देंगे।

पत्र के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधते हुए दीपक सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इस मंहगाई से निपटने के लिए वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैल गाड़ी से विधान भवन आना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें पास जारी किया जाए।

गौरतलब है कि पिछले साल बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे थे। वह अपने गांव के किसानों की आवाज उठाना चाहते थे।  

सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी 70 के पार पहुंच चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad