Advertisement

कांग्रेस ने मोदी-ट्रंप के साझा बयान को बताया निराशाजनक

कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की गई मुलाकात को निराशाजनक बताया है।
कांग्रेस ने मोदी-ट्रंप के साझा बयान को बताया निराशाजनक

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के अमेरिकी दौरे से कुछ नहीं मिला। मनीष ने कहा कि ट्रंप और मोदी के साझा बयान में कहीं भी एच1-बी वीजा का उल्लेख तक नहीं है जबकि यह दोनों देशों के बीच रिश्ते में सबसे बड़ी अड़चन है।


मनीष ने कहा कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस्लामी आंतकवाद की व्याख्या हमारे यहां पाकिस्तान की सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से बिल्कुल अलग है। ट्रंप ने अपने बयान में डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ उत्तर कोरिया का नाम लिया, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान का उल्लेख नहीं किया।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के बाद अपना साझा बयान दिया, जिसमें आतंकवाद का खात्मा करने की बात कही है। इस दौरान इस पीएम मोदी ने आतंकवाद को पनाह देने वाले देश का नाम लिए बिना पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जहां दुनिया से इस्लामिक आतंक को खत्म करने की बात कही वहीं, पीएम मोदी ने सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad