राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों को अंतिम विदाई देते हुए बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन को संबोधित किया। सदन में भाषण देते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सब यहां पर एक-दूसरे के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए लड़ रहे हैं।
वहीं, इसी बीच आजाद ने नरेश अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'नरेश अग्रवाल एक ऐसे सूरज हैं, इधर डूबे, उधर निकले, इधर निकले उधर डूबे।' आगे बोलते हुए आजाद ने कहा, 'मुझे यकीन है जिस पार्टी में वो गए हैं वह उनकी क्षमता का पूरा प्रयोग करेगी।'
Naresh Agarwal ji ek aise suraj hain, idhar doobe, udhar nikle, idhar nikle udhar doobe. Mujhe yaqeen hai jis party mein vo gaye hain vo unki kshamta ka poora upyog karegi: Ghulam Nabi Azad,Congress while addressing retiring MPs #RajyaSabha pic.twitter.com/Jd87xrydaN
— ANI (@ANI) March 28, 2018
विपक्ष करेगा नरेश अग्रवाल को मिस
सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ये विदाई है जुदाई नहीं। नेता कभी रिटायर नहीं होते हैं, जिन्होंने दोनों सदनों को मिलाने का काम किया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस दौरान आजाद ने यह भी कहा कि पूरा विपक्ष उन्हें(नरेश्ा) मिस भी करेगा, क्योंकि वह एक ऐसे सांसद रहे हैं जो दिन में करीब 6 बार बोलते थे।
मुस्कुराते दिखे नरेश अग्रवाल
आजाद के भाषण के दौरान नरेश मुस्कुराते हुए नजर आए। गुलाम नबी आजाद के बाद रामगोपाल यादव ने नरेश अग्रवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। रामगोपाल ने अपने भाषण में कहा कि पार्टी से विदा रहने वाले सांसद या सदस्य जिस राजनीतिक दल के साथ रहना चाहते हैं अपनी निष्ठा से रह सकते हैं।
नरेश ने थामा था बीजेपी का दामन
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी से नाराज होकर नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। उस वक्त खबर आई थी कि सपा की ओर से राज्यसभा का टिकट न दिए जाने के कारण नरेश अग्रवाल ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।
वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'फिल्म में काम करने वाली से मेरी हैसियत कम कर दी गई, उनके नाम पर हमारा टिकट कट गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं किसी शर्त पर नहीं आया हूं। मेरी कोई राज्यसभा की टिकट की मांग नहीं है।'