भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ लगातार हमला बोलने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने विवादित बयान दिया है। पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की आजादी के लिए आरएसएस और बीजेपी के नेताओं के ‘घर के एक कुत्ते’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया।
कांग्रेस ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया
खड़गे ने कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान बदलना चाहती है लेकिन हम अंतिम सांस तक ऐसा नहीं होने देंगे। कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए फैजपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है'।
खड़गे ने कहा, 'इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताइए कि देश की आजादी के लिए बीजेपी और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है'।
बीजेपी पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप
खड़गे ने पूछा, 'हमें बताइए देश की आजादी के लिए आपके कौन से लोग जेल गए हैं।' रैली में अपने संबोधन के दौरान खड़गे ने बीजेपी के ऊपर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। कांग्रेस के नेता इसके लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
गौरतलब है कि केंद्र समेत देश के 20 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कई नेता पहले भी इस तरह का बयान देते रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर हों या सांसद शशि थरूर, कई नेताओं ने इससे पहले भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ तीखे और विवादित बयान दिए हैं।