मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूशा राना को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरूशा को मनोनयन का पत्र कल सौंपा। उरूशा दस साल पहले कांग्रेस में शामिल हुई थी और टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखती थीं । उन्हें दस साल बाद कोई पद दिया गया है।
उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद उरूशा ने खुशी जाहिर की और कहा कि कांग्रेस उनके लिये एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में खुल कर सामने आ गई है और उसके सामने कोई विपक्षी दल नहीं दिखाई दे रहा है। उरूशा ने पिछले साल दिसम्बर से सामान्य नागरिकता कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ के घंटाघर के पास हुये धरने का भी नेतृत्व किया था ।