Advertisement

जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को फिर मिली नेशनल कांफ्रेंस की कमान, निर्विरोध चुने गए पार्टी अध्यक्ष

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने एक फिर अपनी पार्टी की कमान वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला के हाथ में दी है।...
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को फिर मिली नेशनल कांफ्रेंस की कमान, निर्विरोध चुने गए पार्टी अध्यक्ष

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने एक फिर अपनी पार्टी की कमान वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला के हाथ में दी है। अब्दुल्ला को एक और कार्यकाल के लिए सोमवार को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में फारूक अब्दुल्ला के समर्थन में 604 प्रस्ताव प्राप्त हुए। अब्दुल्ला को कश्मीर से 183, जम्मू से 396 और लद्दाख से 25 प्रस्ताव प्राप्त हुए।

बता दें कि शेख अब्दुला की 117वीं जंयती के दौरान 85 वर्षीय नेता फारूक अब्दुल्ला को नसीम बाग में पार्टी के संस्थापक के मकबरे के पास प्रतिनिधि सेशन में पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। नेकां का पिछला अध्यक्ष पद का चुनाव पांच साल पहले हुआ था।

वहीं दूसरी तरफ़, नेकां के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक केवल अब्दुल्ला का नामांकन प्राप्त हुआ था। फारूक अब्दुल्ला को पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।

जाहिर है कि हाल ही में फारुक अब्दुल्ला ने अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी।

पार्टी ने तब राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया को गति दी और कहा था कि नए अध्यक्ष को पार्टी के प्रतिनिधि सत्र में ही चुना जाएगा। वही, दूसरी तरफ़ पार्टी के आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad