लखनऊ में एक अखबार को दिए इंटरव्यूह में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार ने अच्छा काम किया और परिवार में जो कुछ हुआ परिवार का मामला है। उन्होने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कभी महत्वाकांक्षा नहीं पाली है न ही इस बारे में सोचते हैं। शिवपाल कहते हैं कि वे जमीनी कार्यकर्ता हैं और जमीन पर रहकर काम करना चाहते हैं। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव जो कहतेंगे उसका पालन होगा।
अखिलेश की तारीफ करते हुए शिवपाल ने कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया है और परिवार में जो कुछ हुआ वह परिवार का मामला है। उन्होने कहा कि मैंने अब तक नेताजी के साथ काम किया है और अब अखिलेश के साथ काम करूंगा। शिवपाल ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवादी है न कि परिवारवादी। प्रदेश अध्यक्ष्ा बनने के बाद शिवपाल ने कहा कि पार्टी के अंदर जो गुटबाजी है पहले उसे दूर करेंगे उसके बाद संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।