Advertisement

कमल हासन का बर्थडे आज, कर सकते हैं राजनीतिक एंट्री का ऐलान, बोले- तमिलनाडु का CM भी बनूंगा

अभिनेता से नेता बनने के सफर पर चल पड़े साउथ सुपरस्टार कमल हासन का आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज...
कमल हासन का बर्थडे आज, कर सकते हैं राजनीतिक एंट्री का ऐलान, बोले- तमिलनाडु का CM भी बनूंगा

अभिनेता से नेता बनने के सफर पर चल पड़े साउथ सुपरस्टार कमल हासन का आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के इस खास मौके पर कमल हासन अपने समर्थकों के सामने खुले तौर से राजनीति में आने का ऐलान कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से कमल हासन अपने राजनीतिक बयानों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने 'हिंदू आतंकवाद' को लेकर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ है।

कमल हासन ने कहा कि लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि मैं बड़ा सपना देख रहा हूं। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह वो सपना है जो अंततः पूरा होगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार वाटर लॉगिंग वाले क्षेत्र में पानी के आउटलेट लगा रही है। ले‌किन उतना ही महत्वपूर्ण है इन क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाने का काम, जो महामारी जैसे रोगों के आने से पहले उसका पता लगा सकें।

तमिलनाडु का बनूंगा CM

इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान कमल हासन ने कहा कि वो आज अपने समर्थकों के सामने खुले तौर पर राजनीति में आने का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो राजनीति में आएंगे और तमिलनाडु का मुख्यमंत्री भी बनेंगे। वहीं, एक्टिंग के बारे में कमल हासन ने कहा कि उन्होंने अभी इस इंडस्ट्री से संन्यास नहीं लिया है। अभी उनकी 2 फिल्मों पर काम चल रहा है और जब कभी भी ये इंडस्ट्री मुझे बुलाएगी मैं आ जाऊंगा।

उनके बर्थ-डे पर केक न काटने की दी सलाह

मंगलवार को कमल ने अपने जन्मदिन पर चेन्नै में बारिश से प्रभावित एक इलाके में मेडिकल कैंप खोला और कहा इस कैंप का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की, ‘मेरे जन्मदिन पर केक न काटें बल्कि बारिश से परेशान लोगों की मदद करें। पिछले कई दिनों से चेन्‍नै में बारिश से बुरा हाल है, कई जगह पानी भरने से बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो रही है।’

मोबाइल एप की करेंगे शुरुआत

इससे पहले कमल हासन के प्रवक्ता ने बताया था कि वह (कमल) बाढ़ और बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और उन लोगों के बीच जाएंगे जो इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। साथ ही, यह भी बताया कि वो बारिश से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र पल्लीकरानाई भी जाएंगे। इसके अलावा अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए मंगलवार को अपने जन्मदिन पर एक मोबाइल एप की भी शुरुआत करेंगे।

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad