प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कभी ‘चायवाला’ तो कभी ‘नीच’ बोलकर बवाल खड़ा करने वाले मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो काफी चर्चे में है। अय्यर ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर चुप्पी साध ली है। शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा। लेकिन मणिशंकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, वे टेबल पर बैठकर अखबार पढ़ते रहे।
#WATCH: Mani Shankar Aiyar refuses to answer a question on #GujaratElection results, at an event in #Kolkata pic.twitter.com/k1v8hBnb1Q
— ANI (@ANI) December 22, 2017
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने मणिशंकर अय्यर के बयान से पार्टी को भारी नुकसान होने की बात कही थी। इससे पहले प्रधानमंत्री के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस मणिशंकर को पार्टी से निलंबित कर चुकी है।
बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले मणिशंकर ने कहा था, "जो अंबेडकरजी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी, उसे साकार करने में एक व्यक्ति सबसे बड़ा योगदान था। उनका नाम था जवाहरलाल नेहरू। अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बातें करें, वो भी ऐसे मौके पर जब अंबेडकरजी की याद में बहुत बड़ी इमारत का उद्घाटन किया गया। मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस प्रकार की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।''