Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार की अपील- ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर ही दें वोट

देश के सर्वोच्च पद के लिए ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर वोट देने की अपील करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि भारत जिस विचारधारा और सिद्धांतों में आस्था रखता है, वह इस समय खतरे में है।
राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार की अपील- ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर ही दें वोट

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार इन दिनों समर्थन मांगने के लिए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हैं। मीरा कुमार ने यहां भी देश के सर्वोच्च पद के लिए ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भारत जिस विचारधारा और सिद्धांतों में आस्था रखता है, वह इस समय खतरे में है।

अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील करने वाली पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा ने कहा कि विपक्ष चाहता है राष्ट्रपति चुनाव सिद्धांतों की लड़ाई के रूप में लड़ा जाए। उन्होंने दावा किया कि जिस विचारधारा और सिद्धांतों में भारतीय यकीन करते हैं और जिसकी वजह से देश एकजुट है वे आज खतरे में हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं मीरा कुमार ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक फैसला लिए जाते समय अंतरात्मा की आवाज सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मैंने उन सभी से अपील की है कि वे अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे समर्थन दें’।

मीरा ने ट्विट कर कहा, ‘बात उन सिद्धांतों की है जो मेरे और इस देश के ज्यादातर लोगों के दिल के करीब है। भारत एकता के सूत्र में इसलिए बंधा है, क्योंकि हम इन सिद्धांतों में विश्वास करते हैं’। उन्होंने कहा कि देश में कई तरह के धर्म हैं, कई संस्कृतियां, विचारधाराएं और भाषाएं हैं, फिर भी देश एकजुट है तो सिर्फ इसलिए कि ये सिद्धांत बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन सिद्धांतों पर खतरा आन पड़ा है और जरूरत इस बात की है कि विचारधाराओं को परखा जाए।

विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने सिद्धांतों में आस्था रखने वाले सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है, चाहे वे किसी भी राज्य या पार्टी के हों और उनसे कहा है कि वे 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के ऐतिहासिक मौके पर ऐसा फैसला लें, जिससे सही मायने में, नई सोच के साथ देश आगे बढ़े और नए भारत का निर्माण हो।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के साथ है। मीरा की पार्टी उस विचारधारा को देश के लिए खतरनाक मानती है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार है। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी कोविंद हाल ही में स्पष्ट कर चुके हैं कि वह इस्लाम और ईसाई धर्म को बाहरी देश के धर्म मानते हैं




अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad