Advertisement

मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया है।
मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने ट्विट करते हुए अमरनाथ यात्रियों पर हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ट्विट किया, हमले में निर्दोष लोगों के जान गंवाने पर गहरा दु:ख हुआ। उन्होंने कहा, हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के शोक संतप्त परिवार और घायलों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला ने ट्विट कर हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि आतंकियों ने सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में आतंकी हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने गुजरात के वलसाड़ से आए तीर्थयात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर भाग निकले। हमले 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हमले के बाद पूरे जम्मू कश्मीर सहित सीमा पर अलर्ट किया गया है। सांबा, रामबन, जम्मू, ऊधमपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad