नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी के मॉडल को दिल्ली के जनता के सामने रखेंगे और बताएंगे कि किस प्रकार से बिहार में सुशासन लागू हुआ है। हालांकि बिहार में जनता दल यूनाइटेड की सहयोगी पार्टी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की साझा सरकार है। लेकिन दिल्ली में यह तीनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली इकाई के प्रभारी संजय झा के मुताबिक नीतीश जी प्रचार अभियान के लिए 9 अप्रैल को दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। एक रैली उत्तरी दिल्ली में होगी जबकि दूसरी दक्षिणी दिल्ली में होगी। जिसके लिए स्थान तलाशा जा रहा है।