Advertisement

बेटे आकाश को भाजपा का नोटिस? कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझे जानकारी नहीं

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम...
बेटे आकाश को भाजपा का नोटिस? कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझे जानकारी नहीं

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी को पीटने के मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि भाजपा ने आकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है या नहीं क्योंकि वह अभी तक दिल्ली में थे। इस दौरान ना तो उन्होंने न्यूज पेपर पढ़ा और ना ही न्यूज चैनल्स पर नजर डाल पाए। जिसके चलते उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आकाश विजयवर्गीय को भाजपा की तरफ से नोटिस मिला है या नहीं क्योंकि इसे लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। 

पीएम मोदी ने जताई थी नाराजगी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'पिता की हैसियत से जिस तरह मुझे आकाश को समझाना था मैं समझा चुका हूं। मैं सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।' बता दें आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था, ‘बेटा किसी का भी हो, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।‘ मोदी ने यह टिप्पणी संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान की। मोदी ने कहा, "हम ऐसा कोई नेता नहीं चाहते जो पार्टी की छवि को खराब करे। बेटा किसी का भी हो, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए।"

कारण बताओ नोटिस पर संशय

आकाश विजयवर्गीय को भाजपा की तरफ से नोटिस मिलने के सवाल पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा था, ‘मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि नोटिस दिया गया है।‘

वहीं, भाजपा प्रदेश महासचिव सत्येंद्र भूषण सिंह का भी कहना है कि जहां तक मुझे जानकारी है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। साथ ही कई भाजपा नेताओं ने आकाश को नोटिस मिलने की बात से अनभिज्ञता जाहिर की।

 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad