Advertisement

15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र, नोटबंदी और GST पर केंद्र को घेरेगी कांग्रेस

शुक्रवार को केन्‍द्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की...
15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र, नोटबंदी और GST पर केंद्र को घेरेगी कांग्रेस

शुक्रवार को केन्‍द्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है। शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक चलेगा। सत्र की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने सदन में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख की घोषणा होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम नोटबंदी, जीएसटी, हाफिज सईद को पाक द्वारा छोड़े जाने जैसे कई अहम मुद्दों को तय करेंगे। हम सदन में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे।

 

बता दें कि इस बार संसद का यह शीत सत्र कई मायनों में अहम होगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को पेश किया जाएगा। इनमें हाल ही में कैबिनेट द्वारा दिवालियापन को लेकर कानून में संशोधन को लेकर विधेयक भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad