Advertisement

चिदंबरम ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- पीएम के ऑफिस में है स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजजीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला...
चिदंबरम ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- पीएम के ऑफिस में है स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजजीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार को कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। चिदंबरम ने मोदी पर पीएम के स्तर को 'प्रचारक' के लेवल तक गिराने का आरोप लगाया।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी अपना स्तर गिराकर एक 'प्रचारक' के तौर पर काम करते हैं जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता है। चिंदबरम ने कहा कि पीएम मोदी के ऑफिस में एक स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री काम करती है।

पार्टी प्रचारक के तौर पर मोदी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

इस दौरान चिदंबरम ने पीएम मोदी के उन भाषणों पर तंज कसा जिसमें उन्होंने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री जब एक पार्टी प्रचारक के तौर पर भाषण देते हैं तो उन्हें कोई गंभीरता से लेता है।

मोदी के ज्यादातर भाषण पार्टी प्रचारक के तौर पर होते हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैं अपने प्रधानमंत्री को एक चतुर्थ श्रेणी के पार्टी वक्ता के तौर पर नहीं देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी के ज्यादातर भाषण पार्टी प्रचारक के तौर पर होते हैं।'

चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में हो रही हैं ताबड़तोड़ रैलियां 

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पीएम मोदी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad