पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को ‘दीमक’ बताने वाली टिप्पणी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह टिप्पणी उनकी हताशा का परिचायक है।
कैप्टन सिंह ने आज मंडी के नाचन और कांगड़ा के फतेहपुर में चुनावी प्रचार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को हार स्पष्ट दिख रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री राज्य में बार-बार आकर एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए दीवार पर लिखी इबारत साफ है। प्रधानमंत्री घबराहट में हिमाचल का चक्कर लगा रहे हैं।
सिंह ने मोदी की ‘दीमक‘ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो देश ने इतनी तरक्की नहीं की होती और हिमाचल प्रदेश ने भी उस तरह से विकास नहीं किया होता, जिस तरह से विभिन्न कांग्रेसी सरकारों के तहत उसका विकास हुआ है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी देश में पार्टी के खिलाफ बन रहे माहौल के कारण उनकी हताशा की परिचायक है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी हिमाचल में हुई रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी में दीमक लगी हुई है, जिसे जड़ों तक साफ किए बिना हिमाचल का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा, हिमाचल को बीमारियों से दूर करने के लिए कांग्रेसरूपी दीमक को हिमाचल की जड़ों से निकालकर फेंकना जरूरी है।