Advertisement

राहुल गांधी ने की पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग, जानें पूरा मामला

कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कथित ‘घोटाले’ का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को...
राहुल गांधी ने की पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग, जानें पूरा मामला

कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कथित ‘घोटाले’ का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोयल पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि यह ‘जालसाजी और हितों के टकराव’ का मामला है और ऐसे में गोयल को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट में आरोप लगाया, ‘पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है। सबूत सबके सामने हैं। इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं छुएगा।’ उन्होंने कहा, ‘गोयल को इस्तीफा देना चाहिए’।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Piyush Goyal’s, 48 CR. <a href="https://twitter.com/hashtag/FlashNet?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#FlashNet</a> Scam is about deceit, conflict of interest and greed. The evidence is on the table. Yet, the media will not touch the story.  <br><br>It is a tragedy for our country when journalists entrusted to stand for the truth, will not speak.<a href="https://twitter.com/hashtag/GoyalMustResign?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GoyalMustResign</a> <a href="https://t.co/WeUaSAT8wg">pic.twitter.com/WeUaSAT8wg</a></p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/991178863299489792?ref_src=twsrc%5Etfw">May 1, 2018</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 28 अप्रैल को कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक निजी कारपोरेट समूह को एक हजार गुना अधिक कीमत पर बेची और अपनी संपत्ति के ब्यौरे में इसका उल्लेख नहीं किया। भाजपा ने उनके आरोप को खारिज किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad