मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में पांच बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लोकप्रिय गीत ‘पापा कहते हैं बड़ा काम करूंगा’ के तर्ज पर लिखा, ‘बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा, मगर यह तो, मामा ही जानें, अब इनकी मंजिल है कहां! मध्य प्रदेश, कयामत से कयामत तक’।
बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा
नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा
मगर यह तो, मामा ही जाने
अब इनकी मंज़िल है कहाँ!मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तकhttps://t.co/6GBkGkU8N8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2018
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार की ओर से पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। शिवराज सरकार ने जिन 5 धर्मगुरुओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है, उनमें कंप्यूटर बाबा, नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, भैयू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत शामिल हैं। इनमें से कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा बचाओ के काम में भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने का ऐलान किया था।