जर्मनी के हैम्बर्ग के बुसेरियस समर स्कूल में कल संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं उनके भाषण की पांच खास बातें जो सीधे नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और उनके व्यवहार को टारगेट करती हैं;
-भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटबंदी का फैसला किया और एमएसएमई के नकद प्रवाह को बर्बाद कर दिया, अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग बेरोजगार हो गये। इससे लोग काफी नाराज़ हैं। लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं वो इसी का परिणाम है।
-रोजगार गारंटी योजना, भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण ये कुछ ऐसे विचार थे, जो सभी सरकारें करना चाहती हैं, लेकिन अब इस सरकार में ये सब काफी हद तक नष्ट हो गए हैं।
-दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को अब सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता है। उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा चंद बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है।
-जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया है जिसके कारण व्यापार में घाटा उठाना पड़ा है।
-मैंने प्रधानमंत्री को गले लगाकर नफरत का जवाब प्यार से दिया है। घृणा से घृणा का जवाब देना मूर्खता है। यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं करेगा।