Advertisement

मोहन भागवत बोले, ‘अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो कट जाएंगी संस्कृति की जड़ें’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यदि राम मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं किया...
मोहन भागवत बोले, ‘अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो कट जाएंगी संस्कृति की जड़ें’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यदि राम मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं किया गया था, तो भारतीय संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पालघर जिले में एक रैली में बोलते हुए, आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत के बाहर स्थित मुस्लिम द्वारा यह मंदिर ध्वस्त किया गया, अब यह लोगों की जिम्मेदारी है कि जहां यह मूल रूप से खड़ा था वहीं मंदिर को बहाल करे।

भागवत ने कहा  कि  अयोध्या में मंदिर को भारत के बाहर रहने वाले मुस्लिम समुदाय द्वारा ध्वस्त किया गया था। भारतीय नागरिक ऐसा काम नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, "मंदिर जहां बनाया जाना चाहिए था वहां हम इसके लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

 गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष चल रही है। 1528  में अयोध्या में मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित बाबरी मस्जिद को  6 दिसंबर 1992  को हिंदू कारसेवकों ने ध्वस्त कर दिया था,  जिसमें दावा किया गया था कि राम मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद निर्माण किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad