Advertisement

पुणे: एथलेटिक ट्रैक पर शरद पवार-एमवीए के नेताओं की गाड़ी खड़ी करने पर बवाल, भाजपा ने की जांच की मांग

पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के...
पुणे: एथलेटिक ट्रैक पर शरद पवार-एमवीए के नेताओं की गाड़ी खड़ी करने पर बवाल, भाजपा ने की जांच की मांग

पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और एमवीए के अन्य नेताओं का गाड़ी खड़ी करना भारी पड़ गया है। इससे संबंधित फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एनसीपी और एमवीए के नेताओं पर खिलाड़ियों का अपमान करने का आरोप लगाया और निशाना साधा। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया कि पुणे के खेल परिसर में हुई बैठक से करोड़ों की लागत से बना एक एथलीट ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। खिलाड़ियों को सुविधाएं दिलाने की जगह महाराष्ट्र के खेल मंत्री खुद व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हैं।

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि हमारे देश में खेल सुविधाओं का अभाव है। सभी खेल केंद्रों को उचित देखभाल की जरूरत है।

भाजपा विधायक ने की इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

वहीं, पुणे के शिवाजीनगर के भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोल ने कहा कि इन लोगों ने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्टर को बर्बाद किया है, इसलिए मैं मांग करता हूं कि वहां मौजूदा एमवीए के नेताओं को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भाजपा विधायक ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।  भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि हमारे देश को गौरावान्वित की भावना को एमवीए नेतृत्व के शर्मनाक और अहंकारी कार्यों से बुरी तरह प्रभावित किया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

शिव छत्रपति स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स (महालुंगे-बालेवाड़ी) में शनिवार को महाविकास अघाड़ी की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में शामिल होने आए पवार, छत्रपाल व कुछ नेताओं ने ट्रैक पर अपनी गाड़ियां पार्क कर दीं। इन गाड़ियों से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले से संबंधित फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पवार और अन्य लोगों के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।

इस मामले में भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी, अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि ऐसे समय में जब भारतीय एथलीट ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं, शरद पवार, आइओए के पूर्व अध्यक्ष और एमवीए मंत्री निर्लज्जता से शिवछत्रपति स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स (पुणे) के ट्रैक पर अपनी कार चलाते हैं। कुछ सीढ़ियां न चढ़नी पड़ें इसलिए उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को इतनी क्षति पहुंचाई।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति एस तटकरे के साथ पुणे के शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया था। वहीं महाविकास अघाड़ी के नेता निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के काम की समीक्षा करने के लिए खेल परिसर में थे। 

महाराष्ट्र खेल विभाग ने जानकारी दी कि एथलेटिक ट्रैक के पास कंक्रीट रोड का इस्तेमाल करने के लिए केवल एक वाहन को ही अनुमति दी गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि शरद पवार को चलने में दिक्कत होती है। लेकिन इस दौरान शरद पवार के वाहन के साथ कुछ दूसरे वाहन भी ट्रैक पर मौजूद रहे। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और सुनिश्चित करता हूं कि आगे से ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad