Advertisement

नीतीश के फैसले पर शरद का वार, कहा- ‘11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा’

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव अब खुलकर सीएम नीतीश कुमार के विरोध में आ गए हैं। गुरुवार को शरद यादव ने नीतीश के भाजपा के साथ गठबंधन के फैसले का विरोध किया है।
नीतीश के फैसले पर शरद का वार, कहा- ‘11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा’

जदयू के सीनियर लीडर शरद यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में यात्रा करके लोगों के बीच जाएंगे और उनसे बात करेंगे। शरद ने नीतीश के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा खोलते हुए सीधे शब्दों में कहा, 'गठबंधन हमने पांच साल के लिए किया था। 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है।'

 

पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि शरद यादव सीएम नीतीश कुमार के एनडीए के साथ हाथ मिलाकर बिहार में नई सरकार बनाने के फैसले से खुश नहीं हैं। साथ में यह भी खबर थी कि शरद यादव जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना सकते हैं। इन सभी खबरों के बीच शरद यादव ने आज नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad