Advertisement

सोशल मीडिया: "हार कर जीतने वाले को 'अहमद' और जीत कर हारने वाले को 'शाह' कहते हैं"

अहमद पटेल लगातार पांचवी बार राज्यसभा में पहुंचे हैं। भाजपा के तीन में से मात्र दो ही उम्मीदवार जीत सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत हुई।
सोशल मीडिया:

नाटकीय घटनाक्रमों और क्रॉस वोटिग के बीच गुजरात की तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अहमद पटेल आखिरकार जीत गए। अहमद लगातार पांचवी बार राज्यसभा में पहुंचे हैं। भाजपा के तीन में से मात्र दो ही उम्मीदवार जीत सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी जीत हुई।

कल पूरे दिन गुजरात राज्यसभा चुनाव में जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला। तीन सीटों में से एक सीट पर लगभग 10 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस चुनाव में नेताओं के अलावा आम लोगों की भी काफ़ी दिलचस्पी रही। यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर काफी चुटकी ली। कल से ट्विटर पर #GujaratRSPoll ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स ने अमित शाह और अहमद पटेल को लेकर कई मजेदार पोस्ट किए। आप भी देखिए...

अंशुल यादव ट्विटर पर बड़े ही चुटीले अंदाज में लिखा-इन बयानों के लिए तैयार हो जाइये। 

यदि अहमद पटेल हारे- बीजेपी वोटों की खरीद-फरोख्त की, सत्ता का गलत इस्तेमाल किया।

अहमद पटेल जीत- लोकतंत्र की जीत हुई।

The-Lying-Lama‏ हैंडल से मीडिया के लिए लिखा गया- "आ गये मेरी मौत का तमाशा देखने-अहमद पटेल"

द फर्स्टेटेड इंडियन नाम के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी की मां उन्हें एक वायपेयी सरकार का उदाहरण देते हुए 1 सीट की कीमत समझाती दिख रहीं हैं।


बकैती बाबू ने 'अंदाज अपना-अपना' फिल्म का एक फोटो शेयर किया जिसमें परेश रावल को अमित शाह दिखाया गया है। उन्होंने लिखा- कांग्रेस विधायकों को धमकाते अमित शाह।

भैय्या जी लिखते हैं- दूसरों को अपनी ही पार्टी के वोट रद्द होने पर जश्न मनाने पर मजबूर कर दे वो अमित शाह


रोफेल हप्पु ने अहमद पटेल और अमित शाह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "हार कर जितने वाले को अहमद पटेल और जीत कर हारने वाले को अमित शाह कहते है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad