Advertisement

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना, बोले- कुर्सी के प्यारे, बिहार के हत्यारे

राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश...
तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना, बोले- कुर्सी के प्यारे, बिहार के हत्यारे

राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्हें कुर्सी का प्यारा और बिहार का हत्यारा करार दिया है।

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा, नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुँ ओर दंगा-फसाद।  इसके साथ ही जो कार्टून शेयर किया गया है उस पर लिखा है, ‘कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे’।

 

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगे हुए हैं। रामनवमी के दौरान बिहार के कई जिलों में हुए दंगों के लिए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और बीजेपी के हाथों कठपुतली बनने का आरोप लगाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad