राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्हें कुर्सी का प्यारा और बिहार का हत्यारा करार दिया है।
गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा, नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुँ ओर दंगा-फसाद। इसके साथ ही जो कार्टून शेयर किया गया है उस पर लिखा है, ‘कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे’।
नीतीश का कुर्सी से लगाव
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 5, 2018
बिहार में चहुँ ओर दंगा-फ़साद pic.twitter.com/V25Nq3CDmg
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगे हुए हैं। रामनवमी के दौरान बिहार के कई जिलों में हुए दंगों के लिए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और बीजेपी के हाथों कठपुतली बनने का आरोप लगाया था।