Advertisement

अमिताभ कांत के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, पूछा- 10 साल से BJP का राज फिर बिहार कैसे पिछड़ा?

हाल ही में नीति आयोग के सीईओ द्वारा देश के पिछड़ेपन को लेकर दिए गए बयान पर विरोधियों का हमला शुरू हो गया...
अमिताभ कांत के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, पूछा- 10 साल से BJP का राज फिर बिहार कैसे पिछड़ा?

हाल ही में नीति आयोग के सीईओ द्वारा देश के पिछड़ेपन को लेकर दिए गए बयान पर विरोधियों का हमला शुरू हो गया है। बिहार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले करीब 10 साल से बिहार में बीजेपी का राज है तब भी ये राज्य पिछड़ा कैसे हुआ।

तेजस्वी का भाजपा पर हमला

अमिताभ कांत के बयान पर तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि बिहार में तो नीतीश का राज है। बीजेपी सरकार में रही है तो बिहार पिछड़ा क्यों रह गया? तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'बिहार और बिहारी बराबर टैक्स देते हैं। राष्ट्र निर्माण में बराबर हिस्सेदारी रखते हैं। एनडीए को बिहार ने 33 सांसद दिए हैं। सात केंद्रीय मंत्री बिहार से आते हैं। केंद्र और बिहार एक ही गठबंधन की सरकार है। फिर ये बाबू (अफसर) कहते हैं कि बिहार पिछड़ा हुआ है जो कि 10 साल से बीजेपी शासित है।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Bihar &amp; Bihari’s pay equal taxes, contribute equally or more in governance &amp; Nation building. Bihar gave 33 MPs to NDA, 7 Union Ministers r frm Bihar, both State &amp; Centre govts are of same party nd alliance But still these Babu’s says Bihar is backward.BJP ruling state for 10yrs <a href="https://t.co/Ii9pxjt4Xt">https://t.co/Ii9pxjt4Xt</a></p>&mdash; Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href="https://twitter.com/yadavtejashwi/status/988632682597900288?ref_src=twsrc%5Etfw">April 24, 2018</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अमिताभ कांत ने कहा था कुछ ऐसा-

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था, ‘बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है और खासकर सामाजिक संकेतकों पर। जहां व्यापार में आसानी के मामले में हमने तेजी से सुधार किया है। वहीं, मानव विकास सूचकांक में हम अब भी पिछड़े हैं। मानव विकास सूचकांक में हम अब भी 188 देशों में 133 वें पायदान पर हैं।’

इस दौरान अमिताभ कांत ने कहा था कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मानव विकास सूचकांक में बेहतर करने के लिए हमें सामाजिक संकेतकों पर गौर करना होगा। हम आकांक्षा जिला कार्यक्रम के जरिये इन चीजों पर काम कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad