कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए हैदराबाद पहुंचे। यहां मनोनीत मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी अगवानी की।
#WATCH | Telangana | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi Vadra arrive in Hyderabad for the swearing-in ceremony of CM-designate Revanth Reddy.
The CM-designate and state Congress president received… pic.twitter.com/m4A9JNmwXM
— ANI (@ANI) December 7, 2023
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के गुरुवार को हैदराबाद में तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री अनुमूला रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कयासों को तब और मजबूती मिली जब सोनिया गांधी ने स्वयं सांसद के बाहर स्पष्ट संकेत दिए।
सोनिया गांधी से संसद परिसर में जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद हां।’’
बहरहाल, तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा, "तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पार्टी की नीतियों की जीत है। यह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष खड़गे की जीत है। यह रेवंत रेड्डी के संघर्ष की जीत है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह तेलंगाना के इतिहास के अध्याय की एक नई जीत होगी।"
#WATCH | Congress MP Deepender S Hooda arrives at Hyderabad, to attend the oath-taking ceremony of Telangana CM designate Revanth Reddy
"Congress's win in Telangana is a victory of the party's policies. It is a victory of Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and Kharge… pic.twitter.com/5rVYU8dS6Z
— ANI (@ANI) December 7, 2023
गौरतलब है कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की।
कांग्रेस नेतृत्व ने रेड्डी को मंगलवार को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला ‘सर्वसम्मति से’ लिया। बता दें कि रेड्डी सात दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीआरस को पराजित किया। पार्टी को 119 सदस्यीय विधानसभा में 64 सीटें मिलीं तो बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा।
बता दें कि रेड्डी तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। करीब एक दशक पहले तेलंगाना के नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर अब तक भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे।