Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव: पीएम की मौजूदगी में वेंकैया नायडू ने भरा पर्चा

एनडीए की तरफ से उपराष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की मौजूदगी में तकरीबन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अपना नामांकन किया।
उपराष्ट्रपति चुनाव:  पीएम की मौजूदगी में वेंकैया नायडू ने भरा पर्चा

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। वेंकैया नायडू ने दो सेट में नामांकन किया है। पहले सेट में पीएम मोदी प्रस्तावक, राजनाथ अनुमोदक हैं, वहीं दूसरे सेट में अरुण जेटली प्रस्तावक, सुषमा स्वराज अनुमोदक है। इससे पहले नायडू ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया

दरअसल, नायडू ने आज पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की मौजूदगी में तकरीबन सुबह 11.30 बजे अपना नामांकन किया है। वहीं, इस रेस में नायडू के साथ कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूपीए ने गोपाल कृष्‍ण गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह भी मंगलवार को ही अपना नामांकन भरेंगे।

गौरतलब है कि एनडी ने सोमवार को वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। नायडू चार बार राज्यसभा सांसद रहे हैं और वर्तमान में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad