नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार हमला बोलने वाले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना तुगलक से की है। नोटबंदी की आलोचना करते हुए सिन्हा ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को 3.75 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 500 व 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले की तुलना करीब 700 साल पहले तुगलक वंश के शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक के फैसले से की। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक ने भी 700 साल पहले नोटबंदी की थी। बहुत सारे ऐसे शंहशाह (राजा) हुए हैं जो अपनी मुद्रा लेकर आए। कुछ ने नई मुद्रा को चलन में लाने के साथ-साथ पहले वाली मुद्रा का भी चलन जारी रखा। लेकिन 700 साल पहले एक शंहशाह मोहम्मद बिन तुगलक था जो नई मुद्रा लेकर आया और पुरानी मुद्रा के चलन को समाप्त कर दिया। इन दिनों सिन्हा चुनावी राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
पिछले काफी समय से नोटबंदी और जीएसटी जैसी आर्थिक नीतियों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमलावर रहे सिन्हा जेटली का इस्तीफा भी मांग चुके हैं। पिछले दिनों सिन्हा ने कहा था कि जेटली ने जीएसटी को लागू करते समय दिमाग नहीं लगाया।
26 सितंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आर्थिक मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया था। उस समय उनके इस बयान के बाद न केवल भाजपा में ही बल्कि पूरी भारतीय राजनीति में उबाल आ गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि अपने कार्य प्रदर्शन को लेकर अब तक सवालों से बेपरवाह नरेंद्र मोदी सरकार को लगभग साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सबसे कठिन चुनौतियों और सवालों से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा था कि नोटबंदी पर संसद में चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व देश में उदारवाद के जनक डॉ मनमोहन सिंह का वह बयान हर कोई याद कर रहा है, जिसमें उन्होंने अपना अनुमान पेश करते हुए कहा था कि जीडीपी में दो प्रतिशत तक कमी आने की आशंका है।