राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भाजपा के कई सांसद मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि इस बार चुनाव में अमित शाह की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी अति विश्वसनीय व्यक्ति को बैठाया जाना चाहिए। वरना पार्टी में एक ही व्यक्ति की पहुंच और पूछ बढ़ती जाएगी जो पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा।
बताते हैं कि इस बात पर भी विचार चल रहा है कि अमित शाह को सम्मानजनक पद देकर अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बना सकते हैं। क्योंकि माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन से बहुत खुश नहीं हैं। सवाल है कि क्या अमित शाह को यह मंजूर होगा। चूंकि अभी तो भाजपा अध्यक्ष के पास देश भर की कमान है।