केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी।
शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बीते पांच साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है। पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।"
#WATCH | Rajasthan: Union Home & Cooperation Minister Amit Shah addresses a press conference in Jaipur, says "In the last 6 months, I have been visiting Rajasthan. I have visited the entire Rajasthan and I want to say with confidence that the next government in Rajasthan is being… pic.twitter.com/xL7zk9fz5T
— ANI (@ANI) November 23, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "हर कोने में कांग्रेस की हार हो रही है। भाजपा जीत रही है। पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है। हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।
शाह ने यह भी कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने राजस्थान में करोड़ों लाभार्थियों को केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया है और राजस्थान ने हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहकर भाजपा का समर्थन किया है। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।