कैबिनेट स्तर के एक मंत्री जिनके पास कई विभाग है इसको लेकर ज्यादा चिंतित हैं। ञ्चयोंकि उनके बयानों से पार्टी की कई बार किरकिरी भी हुई और कई विभाग होने के कारण उन्हें ज्यादा चिंता भी है। इसलिए वह एक बड़े विभाग के चञ्चकर में बाकी विभागों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए बाकी विभागों में फाइलों का ढेर लग गया है। विभाग के सचिव भी असमंजस में हैं कि क्या करें जब तक मंत्री जी आएंगे नहीं तब तक ऐसे ही कामकाज होगा।
असमंजस में हैं मंत्री
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट क्या शुरू हुई कई मंत्री असमंजस में हैं कि उनका क्या होगा। कई कैबिनेट मंत्री तो ज्योतिषियों से सलाह लेने में जुट गए हैं उनका समय कैसा चल रहा है तो कई कामकाज में जुट गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement