फोतेदार ने अपनी किताब से जहां कांग्रेसियों को बेचैन किया वहीं नेहरू-गांधी परिवार के करीबी जीएस चावला की पुस्तक ने फोतेदार के साथ-साथ अरुण नेहरू को बेचैन कर दिया। चावला ने अपनी पुस्तक ब्लडशेड इन पंजाब में पंजाब में आतंकवाद का जिक्र करते हुए फोतेदार और अरुण नेहरू को कटघरे में खड़ा किया है। ज्ञानी जैल सिंह से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, भजनलाल तक का इस पुस्तक में जिक्र है। पुस्तक के कई और पहलू हैं जिससे कांग्रेसी घबराएं हुए हैं।
बेचैन करती किताब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखनलाल फोतेदार और नटवर सिंह की किताब के बाद एक और किताब चर्चा में है जिसने कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ा दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement