Advertisement

कैसे बनाए मुद्दा

पंजाब में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नशे के कारोबार को बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गए हैं। वहीं अकाली दल के नेता मानते हैं कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।
कैसे बनाए मुद्दा

क्यों‍कि जो लोग मुद्दा बना रहे हैं वह खुद भी इसके आदी हैं। इसलिए तो चुटकी लेते हुए अकाली दल के एक सांसद कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सांसद तो संसद में ही मस्ती में पहुंच जाते है जिसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से भी हो चुकी है दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता के राजसी ठाट तो सबको पता ही है। इसलिए सांसद महोदïय आश्वस्त हैं कि इस मुद्दे से जनता का ध्यान भटकने वाला नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad