लालू ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शपथ लेने के दौरान गलत उच्चारण का मुद्दा उठाते हुए लिखा है, 'देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि PM ने देश की प्रभुता और अखण्डता को "अक्षुण्ण" रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी।' उन्होंने आगे लिखा कि "अक्षुण्ण" ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है। प्रधानमंत्री को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। "अक्षण्ण" का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है। इस पलटवार के साथ लालू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण वाला वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मोदी "मैं भारत की प्रभुता और अखण्डता का अक्षण्ण रखूंगा" कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली बार मंत्री बने लालू के बेटे तेज प्रताप 'अपेक्षित' की जगह 'उपेक्षित' बोल गए थे, जिसके लिए राज्यपाल ने उन्हें टोका और दोबारा शपथ दिलवाई। तेज प्रताप 'जब' और 'तब' में भी गड़बड़ी कर गए थे।
"अक्षुण्ण" ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है.PM को दोबारा शपथ लेनी चाहिए."अक्षण्ण" का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है.https://t.co/PqDx6p4FqU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 22, 2015