Advertisement

अक्षुण्‍ण नहीं बोल पाए थे मोदी, दोबारा लें शपथ: लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप से शपथ लेने में हुई चूक का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। बहुत से लोग इस त्रुटि को तेज प्रताप की शिक्षा और अनुभव से जोड़कर लालू यादव पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन आज लालू यादव ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही लपेट में लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की शपथ के दौरान एक शब्द के गलत उच्चारण की याद दिलाते हुए कहा कि उन्‍हें दोबारा शपथ लेनी चाहिए।
अक्षुण्‍ण नहीं बोल पाए थे मोदी, दोबारा लें शपथ: लालू

लालू ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शपथ लेने के दौरान गलत उच्‍चारण का मुद्दा उठाते हुए लिखा है, 'देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि PM ने देश की प्रभुता और अखण्डता को "अक्षुण्ण" रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी।' उन्‍होंने आगे लिखा कि "अक्षुण्ण" ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है। प्रधानमंत्री को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। "अक्षण्ण" का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है। इस पलटवार के साथ लालू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण वाला वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मोदी "मैं भारत की प्रभुता और अखण्डता का अक्षण्ण रखूंगा" कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली बार मंत्री बने लालू के बेटे तेज प्रताप 'अपेक्षित' की जगह 'उपेक्षित' बोल गए थे, जिसके लिए राज्‍यपाल ने उन्‍हें टोका और दोबारा शपथ दिलवाई। तेज प्रताप 'जब' और 'तब' में भी गड़बड़ी कर गए थे। 

 


 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad