Advertisement

ममता बनर्जी की 'हिल्सा डिप्लोमेसी’

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की दूसरी बार शपथ ली तो इसमें नीतीश कुमार, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
ममता बनर्जी की 'हिल्सा डिप्लोमेसी’

 ममता बनर्जी को बधाई के तौर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने हिल्सा मछली को विशेष तौर पर भिजवाया था। ममता ने समारोह में भाग लेने आए मुख्य अतिथियों को इसी मछली का स्वाद चखाया और साथ बताया भी कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की ओर से विशेष तौर पर आई है। अब बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा मामला फरक्का और तीस्ता जलसंधि को लेकर है। भविष्य के सियासी समीकरण को देखकर ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने हिल्सा मछली की डिप्लोमेसी दिखाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad